लॉकडाउन का पालन करानें में आखिरी दिन भी सख्ती से डटा रहा उपखंड पुलिस प्रशासन।
______________________________________
सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु जिले भर में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद से लगातार चितरंगी में पुलिस प्रशासन नियमों का पालन कराने में लगा रहा जहां आज आखरी दिन भी नियम का पालन कराने में चितरंगी तहसीलदार कुनाल राउत एवं थाना प्रभारी चितरंगी निरीक्षक डीएन राज उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान पुलिस बल के साथ देहात क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे एवं चितरंगी बाजार में भी सख्ती से नियमों का पालन कराते हुए दिनभर जुटे रहे बिन मास्क लगाए घुमते कई लोगों पर जुर्माना भी किया गया एवं बार-बार लोगों को समझाईश दी गई,कि अपने घर में रहें सुरक्षित रहें बेवजह बाहर ना निकले कोविड-19 के प्रोटोकॉल का लगातार पालन करते रहे जिसे कोरोना संक्रमण को हम सब हराकर अपनी विजय हासिल कर सकें।
अनलांक के सबंध में चितरंगी थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज नें बताया है कि कल से लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया जाएगा भिड़ नहीं लगाना है लोगों के सहयोग के लिए थाना क्षेत्रांतर्गत सभी जगहो में पुलिस की डियुटी लगाई गई है,दुकानदारों एवं ग्राहकों को समझाइश दी जा रही है कि आप सब WHO द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के दायरे में ही रहकर खरीदी एवं बिक्री करें यदि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।