सिंगरौली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजयानंद का निधन क्षेत्र में शेाक की लहर

सिंगरौली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजयानंद का निधन क्षेत्र में शेाक की लहर

 

सिंगरौली बैढन सिंगरौली क्रिकेट का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने वाले सिंगरौली क्रिकेट एसोसिएशन के अजेय नामचीन सचिव विजयानंद जायसवाल का आज अचानक उपचार के लिये रीवा जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो जाने की खबर से सिंगरौली खेल जगत सहित जिले में शोक की लहर छा गयी और वही हरफनमौला क्रिकेटर , व्यवस्थापक, कुशल खेल मार्गदर्शक व सिंगरौली सहित पूरे संभाग में लोकप्रिय हर दिल अजीज विजयानंद जायसवाल के निधन की खबर से उनके चाहने वाले अवाक व स्तब्ध होगे और शोक में डूब गये और वही निधन की खबर के बाद खिलाड़ी, खेल प्रेमी, आम जनमानस, पत्रकार ,जनप्रतिनिधि, एनसीएल सहित प्रशासनिक विभाग से जुड़े तमाम लोगों का हुजूम श्रद्धांजलि देने उनके घर पर उमड़ पड़ा ।

 

सिंगरौली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व कोल इंडिया क्रिकेट टीम के कोच व मैंनेजर विजयानंद जायसवाल पुत्र रामानंद जायसवाल का बेहतर उपचारार्थ रीवा जाने के दौरान रास्ते मे आज आकस्मिक निधन हो गया और वही बताया गया कि श्री जायसवाल को ऑक्सीजन लेवल कम होने की कोई पुरानी बीमारी रही है जिसका इलाज बनारस व दिल्ली आदि से चल रहा था श्री जायसवाल मूलत: उर्ती गांव के निवासी है और एनसीएल निगाही में नौकरी करने के साथ खेल गतिविधियों में संलिप्त हो क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने बतौर सचिव सिंगरौली क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े थे और सात भाइयो में से एक स्व जायसवाल अपने पीछे पत्नी, दो बेटी, एक बेटा व माता – पिता भरा परिवार को छोड़कर चले गये ।

 

वही उनके सबसे करीबियों में से एक राकेश बहादुर सिंह की माने तो गत वर्ष 2020 के जनवरी माह में जब कोविड जैसी महामारी देश मे आयी भी नही थी इससे पूर्व से ही उन्हें सांस लेने व ऑक्सीजन लेवल कम होने की अबूझ बीमारी की शिकायत शुरू हुई थी जिसका इलाज बनारस व दिल्ली आदि स्थानों से हुआ था जिसके बाद वह ठीक हो गये थे और वही श्री सिंह के अनुसार उन्हें दो माह पूर्व भी ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत हुई थी जिसके लिये वह पुन: दिल्ली गये हुये थे जिसके बाद उनका स्वास्थ्य बेहतर हो गया था लेकिन अनहोनी को कौन जानता है और गत दिवस अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत शुरू हुयी जो सम्भवत: उनके दु:खद निधन का कारण बन गया ।

 

गौरतलब हो कि दिवंगत विजयानंद जायसवाल की मौत का कारण कोरोना पॉजिटिव से मौत होने का अफवाह है जिसके संबंध में कोविड-19 कोरोना जिला प्रभारी डॉ पंकज सिंह ने इसे खारिज कर दिया और बताया कि उनकी कोरोना से मौत नही हुयी है और डॉ श्री सिंह के अनुसार जरूरी नही की ऑक्सीजन की कमी केवल कोरोना पॉजिटिव से होता है और उन्हें कोई दूसरी बीमारी रही होगी जो उनके निधन का कारण बना और उधर क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व विजयानंद जायसवाल की तबियत खराब हुयी जिसके बाद उनका कोरोना भी टेस्ट कराया गया जो निगेटिव था लेकिन उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे गिर रहा था जिसे नितंत्रित करने के लिये रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए उन्हें रीवा ले जाया जा रहा जिनकी रास्ते मे ही मौत हो गयी।

 

दिवंगत विजयानंद जायसवाल 2008 से लगातार सिंगरौली क्रिकेट एसोसिएशन के अजेय सचिव पद आसीन रहे साथ ही कोल इंडिया क्रिकेट टीम के कोच व मैनेजर भी रहे और वही स्व. जायसवाल ने अपने कार्यकाल में नुजहत परवीन के रूप मे बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार कर सिंगरौली जिले का मान अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचाया और इसके अलावा संभाग व राज्य स्तर पर अनगिनत क्रिकेट खिलाड़ी अपना जौहर दिखा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं ।

 

यह सब स्व.जायसवाल के दृढ़ इच्छा शक्ति, मेहनत, लगन ,जुनून व कुशल खेल मार्गदर्शन व समर्पण से संभव हुआ और स्व. जायसवाल के नाम अनगिनत खेल उपलब्धियां है लेकिन इन सबसे इतर उनका सभी खेलो में रुचि व खिलाड़ियों से बेहतर संबंध और जिले के हर वर्ग के लोगो के बीच सादगी अविस्मरणीय है और विजयानंद जायसवाल की मौत से हर आम व खास गमगीन है और जो जहाँ है वहीं से अपना अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहा है ।

 

*वही स्व. जायसवाल को क्रिकेट एसोसिएशन सहित सभी खेल संघ, पत्रकार संगठन, राजनीतिक संगठन , जिला प्रशासन व एनसीएल आदि जिले के तमाम लोगो ने शोक व्यक्त कर श्रद्धाजंलि संप्रेषित किया है ।