शिवरात्रि के महापर्व पर मोरवा थाना परिसर और विधायक आवास के पास बने शिव मंदिरों में अखंड मानस एवं भण्डारा का हुआ आयोजन
सिंगरौली के गणमान्य लोगों समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर मोरवा क्षेत्र स्थित विधायक निवास में बने शिव मंदिर एवं मोरवा थाना परिसर में स्थित शिव मन्दिर में अखंड मानस एवं रामायण का आयोजन किया गया। जहां एलआईजी स्थिति शिव मंदिर में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने गुरुवार सुबह शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर मानस पाठ शुरू कराया, वही थाने परिसर में बने शिव मंदिर प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक व मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सपरिवार विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखंड रामायण पाठ शुरू कराया। शिवरात्रि के इस पर्व में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शिव की भक्ति में लीन दिखे। सभी में शिवरात्रि में होने वाले आयोजन को लेकर भारी उत्साह दिखा। दोनों ही जगह चले 24 घंटे मानस व रामायण के बाद शुक्रवार को पूर्णाहुति एवं हवन पूजा कर भंडारे का आयोजन किया गया। मोरवा क्षेत्र के 2 शिवालयों में आयोजित भंडारे में सिंगरौली जिले के प्रबुद्ध लोगों समेत स्थानीय लोगों, व्यापारियों एवं ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने शिव का महाप्रसाद को ग्रहण किया। थाना परिसर में आयोजित पूजा एवं भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने सपरिवार पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने पूजा के बाद हवन कर महाप्रसाद शुरू कराया। वहीं विधायक निवास स्थित शिव मंदिर में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के साथ भी हवन कर सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। मोरवा क्षेत्र के दो शिव मंदिरों में हुए भंडारे के आयोजन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्षकांत देव सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक, बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे, गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार, सिंगरौली मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, पवन प्रताप सिंह, सुग्रीव पाठक प्रमुख रूप से शामिल रहे।