नगरोदय अभियान के तहत दो करोड़ 63 लाख से निर्मित रामलीला मैदान के विकास कार्यो का हुआ लोकापर्ण।

नगरोदय अभियान के तहत दो करोड़ 63 लाख से निर्मित रामलीला मैदान के विकास कार्यो का हुआ लोकापर्ण।

सबके सर पर छत हो अपना खुद का हो माकान – सांसद श्रीमती रीति पाठक

प्रदेश सरकार शहरो एवं ग्रमीण अंचलो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है -विधायक वैश्य

प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत 884 एवं पीएम स्वनिधि योजना के 500 हितग्राहियो को मिला लाभ
सिंगरौली देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द मोदी जी के द्वारा जहा गरीबो के लिए कई योजनाये संचालित की जा रही है वही उनकी सबसे महत्वाकक्षी योजना गरीबो का खुद का माकान हो उनके सर पर खुद की छत हो गरीबो के सपनो को साकर करने लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके लिए खुदा आवास निर्माण कराने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2022 तक हर गरीब को उसका घर मिल सके। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य हो जो प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य प्राप्त करे। हर गरीब की तमंन्न होती है कि जब वह शाम को काम करके लौटे तो रात भर चैन से अपने घर मे सो सके हर गरीब का सपना होता है कि उसके सर पर छत हो उसका खुद का अपना माकान हो। इसके साथ ही गरीबो के उत्थान के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाये संचालित कर उन्हे लाभ प्रदान किया जा रहा है। उक्त आषय का उद्बोधन रामलीला मैदान मे आयोजित नगरोदय अभियान कार्यक्रम के दौरान सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक के द्वारा दिया गया।
समारोह मे सिगरौली विधान सभा के विधायक राम लल्लू वैश्य ने अपने उद्बोधन मे कहा कि कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरों के विकास के लिए 70 हजार करोड़ रूपये की पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें शुद्ध पेयजल हेतु 15 हजार करोड़ रूपये सीवेज व्यवस्था हेतु 10 हजार करोड़ रूपयेए स्वच्छता हेतु 10 हजार करोड़ रूपये सडकों के रख रखाव एवं निर्माण हेतु 10 हजार करोड़ रूपये स्ट्रीट लाईट एवं पार्किग हेतु दो हजार करोड रूपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वालो भाईयो के लिए 10 हजार रूपये बिना ऋण के प्रदान कराया जा रहा ताकि कोरोना काल के दौरान बंद पड़े उनके व्यावसाय को गति मिल सके।
वही देवसर विधान सभा के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदेश सरकार द्वार नगारिक सुविधाओ को बेहतर बनाने तथा आम जानो के समस्याओ के निराकरण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। वर्तमान मे सरकार द्वारा विकास कार्यो को गति दी गई है उन्होने कहा आगे आने वाले समय मे और तेजी से विकास कार्यो को मूर्त रूप दिया जायेगा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहरी गरीब लोगो को स्वयं का आवास दिलाने शहरो मे अच्छी सड़के बिजली पानी सर्वजनिक प्रकाश आदि की व्यवस्था के लिए पंचवर्षीय कार्ययोजना बनाकर राशि उपलंब्ध कराई जा रही है।
समारोह का आयोजन रामलीला मैदान बैढन मे सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक के मुख्य अतिथि तथा सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू वैश्य के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा के विषिष्ट अतिथि एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालीवय, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति मे कन्य पूजन एवं महापुरूषो के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा कि आजादी के 75 वी वर्षगाठ को आजादी का अमृत महोत्सव 75 संप्ताह तक संचालित किया जायेगा उन्होने कहा कि प्रदेष सरकार संचालित स्ट्रीट वेडर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी आजीविका मिशन सहित हितग्राहि मूलक योजनाये अत्यन्त लोकप्रिय हुई है तथा आम जनो का योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है उन्होने कहा कि अधोसंरचना को गति देने के लिए सत्त रूप से प्रयास किये जा रहे वही नगर निगम के आयुक्त आरपी सिंह ने आये हुये अतिथियो का स्वागत करते हुये नगर निगम द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध मे अवगत कराया कार्यक्रम के दौरान भापजा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल एवं नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा के द्वारा अपने अपने उद्बोधन मे देश एवं प्रदेश सरकार द्वार संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध मे अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से उपस्थित जन प्रतिनिधियो, आम जनो के द्वारा देखा एवं सुना गया।

विकास कार्यो का हुआ लोकापर्ण- नगरोदय अभियान के तहत दो करोड़ 63 लाख से निर्मित रामलीला मैदान के विकास कार्य एवं एनटीपीसी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन लागत 1 करोड़ 6 लाख का लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकास पुस्तिका विमोचन किया गया तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता अनुग्रह सहायता , शहरी आजीविका मिषन, पीएम स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद हीरालाल सोनी, रजनीश पाण्डेय, संजीव अग्रवाल, डीएन शुक्ला, सीमा जयसवाल, विनीता कुशवाहा, लगनधारी बर्मा, सहित वरिष्ट समाजसेवी सुदंर साह, मधु झा, किरन सोनी, सरोज साह, आषा गुप्ता, लालजी साह, गिरिजा पाण्डेय, संदीप चौबे, ध्रुव सिंह सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, लेखाधिकारी सत्यम मिश्रा सहित अधिकारी कर्मचारी आम जन उपस्थित रहे।