ऐतिहासिक मैराथन दौड़ 14 मार्च को मैराथन दौड़ अधिक से अधिक पंजीयन कराकर बने सहभागीः-कलेक्टर

ऐतिहासिक मैराथन दौड़ 14 मार्च को

मैराथन दौड़ अधिक से अधिक पंजीयन कराकर बने सहभागीः-कलेक्टर

सिंगरौली 6 मार्च 2021/जिले मे पहली बार ऐतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन 14 मार्च को कलेक्टर  राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक  बीरेन्द सिंह के मार्गदर्शन मे आयोजित की जा रही है। मैराथन दौड़ मे जहा महिलाओ, बालिकाओ का पंजीयन निःशुल्क रखा गया है वही आम नागरिको के लिए रजिस्ट्रेसन शुल्क 100 रूपयें निर्धारित किया गया है।

मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर, 11 किलोमीटर एवं 21 किलोमीटर की होगी। दौड़ के विजेताओ को नकद पुरूस्कार के साथ साथ प्रशस्ति पंत्र मेडल देकर संम्मनित किया जायेगा। मैराथन दौड़ राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम से प्रातः 6:30 बजे प्रारंभ होगी। जिसके लिए अलग अलग किलोमीटर के अनुसार मार्ग निर्धारित किये गये है दौड़ मे प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार तीनो कैटगरी मे पंजीयन करा सकते है। प्रतिभागी https://www.youjustrun.in/2021/SingrauliMarathon/Run/ मे ऑन लाईन पंजीयन करा सकते है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक सिंह ने इस ऐतिहासिक मैराथन दौड़ मे आम जनो से अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की है।