सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में सिंगरौली पुलिस को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
सीएम हेल्पलाइन के शिकायत निराकरण में सिंगरौली पुलिस फिर पहले स्थान पर है। गृह विभाग की ओर से सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण का जिलेवार ग्रेडिंग जारी किया गया है। जिसमें सिंगरौली पुलिस पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। जानकारी अनुसार सिंगरौली पुलिस लगातार दूसरे स्थान पर रही थी परंतु अथक प्रयासों के कारण इस बार पहले स्थान प्राप्त हुआ है।
सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के नेतृत्व में *अनुविभागीय अधिकारियों व निरीक्षकों* की कार्यकुशलता के कारण एक बार फिर सिंगरौली जिले को सीएम हेल्पलाइन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि अन्य विभागों की अपेक्षा पुलिस विभाग में आ रही शिकायतों का तत्परता से निराकरण कराया जाता रहा है। जिस कारण सिंगरौली पुलिस विभाग को इसमें अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक *बीरेंद्र सिंह* ने नोडल अधिकारी *राजीव पाठक* सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु बधाई दी है।