प्रधानमंत्री की गतिशीलता और ऊर्जा सचमुच अद्भुत है” – श्री राम बहादुर राय

प्रधानमंत्री की गतिशीलता और ऊर्जा सचमुच अद्भुत है” – श्री राम बहादुर राय


प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर आधारित कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए), कलादर्शन प्रभाग, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने कला प्रदर्शनी मन की बात‘ का आयोजन किया। कलादर्शन प्रभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) ऋचा काम्बोज द्वारा क्यूरेट की गई इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात ‘ से प्रेरित, प्रख्यात वरिष्ठ कलाकार श्री मंजीत सिंह द्वारा चित्रों की एक विशिष्ट श्रृंखला प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और आईजीएनसीए के अध्यक्ष श्री राम बहादुर राय भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती योगिता सिंह, अध्यक्ष, सेंट्रल ज़ोन एमसीडी; डॉ. सच्चिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, आईजीएनसीए; डॉ. प्रियंका मिश्रा, निदेशक (प्रशासन), आईजीएनसीए; और प्रो. (डॉ.) ऋचा काम्बोज, प्रमुख, कलादर्शन प्रभाग भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00149HN.jpg

इस अवसर पर बोलते हुए श्री राम बहादुर राय ने कहा कि कुछ कारणों से दिल्ली की मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं हो सकीं; हालांकि संभव है कि वे आने वाले दिनों में प्रदर्शनी देखने आएं। उन्होंने कहा कि यह अवसर हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल 75 वर्ष के हो जाएंगे और उनकी ऊर्जा और उत्साह को देखकर कोई भी यह तय करने में चकित हो जाएगा कि वे 75 वर्ष के हैं या 27 वर्ष के।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002LZNX.jpg

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मन की बात पर कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, वहीं यह कला प्रदर्शनी चित्रों के माध्यम से कार्यक्रम की व्याख्या करने का एक अनूठा प्रयास है। प्रत्येक कलाकृति के साथ एक संक्षिप्त विवरण भी दिया गया है, जिससे दर्शक ‘मन की बात’ से एक नए सिरे से जुड़ पाएगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0038TRM.jpg

उन्होंने कहा कि जिस तरह किसी किताब को, चाहे वह छोटी हो या बड़ी, बार-बार पढ़ने पर नए अर्थ मिलते हैं, उसी तरह श्री मंजीत सिंह की ये पेंटिंग्स भी हर बार नए आयाम उजागर करेंगी। इन कलाकृतियों से हर बार रूबरू होने पर अर्थ की एक नई परत खुलेगी और प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व का एक अलग पहलू प्रतिबिंबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि इसी भावना से श्री मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है। उन्होंने इस पहल के लिए प्रो. ऋचा कंबोज को बधाई दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004R0W3.jpg

कलाकार मंजीत सिंह ने कहा, “मन की बात कार्यक्रम एक ऐसा संवाद है जो समाज, अर्थव्यवस्था और राजनीति को जोड़ता है। यह न केवल लोगों को, बल्कि शीर्ष नेतृत्व को भी एक साथ लाता है। यही इसकी असली ताकत है, और मुझे पूरा विश्वास है कि यह आधुनिक भारत का एक कालातीत दस्तावेज़ बनकर उभरेगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्र को समझने में अमूल्य साबित होगा। मेरी कला प्रदर्शनी भी समय के साथ इसी संदर्भ में अमर रहेगी।”

इस अवसर पर, डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने आम लोगों के जीवन, संस्कृति और प्रेरक कहानियों को राष्ट्रीय विमर्श के दायरे में ला दिया है। उन्होंने बताया कि मंजीत सिंह ने अपने चित्रों के माध्यम से इस कार्यक्रम की भावना को कैनवास पर उकेरने का प्रयास किया है। डॉ. जोशी ने मन की बात को भारत की विविधता और एकता का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्‍होंने कहा कि यह प्रदर्शनी दृश्य कला के माध्यम से उस भावना को मूर्त रूप देती है।

यह प्रदर्शनी 17 से 22 सितम्बर तक आईजीएनसीए की दर्शनम गैलरी में प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी।