केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने नई दिल्ली के पूसा कैंपस में 75 पौधों का पौधारोपण किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता, निरंतर कर्म ही उनका धर्म है- श्री शिवराज सिंह चौहान
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ी, भारत के प्रति दुनिया का नज़रिया बदला- कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आज 75वें जन्मदिवस के अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूसा कैंपस, नई दिल्ली में 75 पौधों का पौधारोपण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन भारत माता के चरणों की सेवा करने में समर्पित कर दिया।

कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी एक गौरवशाली, शक्तिशाली तथा विकसित भारत के निर्माण में दिन-रात देशवासियों के साथ जुटे हैं। उनके नेतृत्व में आज भारत का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। दुनिया की भारत को देखने की दृष्टि बदल गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। निरंतर कर्म ही उनका धर्म है।

केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनके जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। कहीं रक्तदान शिविर लगे हैं तो कहीं स्वच्छता के कार्यक्रम हो रहे हैं, कहीं अस्पतालों का कायाकल्प हो रहा है तो कहीं वृक्षारोपण का महाअभियान चल रहा है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रधानमंत्री श्री मोदी का प्रिय विषय रहा है और एक पेड़ मां के नाम अभियान उन्होंने चलाकर देश में करोड़ों पेड़ लगवाएं। इसी कड़ी में हमने भी तय किया कि उनके जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के आईसीएआर, पूसा में जहां से देश की कृषि को एक नई दिशा मिली है पेड़ लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि यहां के महानिदेशक सहित कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी वृक्षारोपण के कार्य में लगे हुए हैं।

कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि आईसीएआर, पूसा से पेड़ लगाने की शुरुआत हुई है। इसके बाद आईसीएआर के सभी 113 संस्थानों सहित कृषि विज्ञान केन्द्रों में पेड़ लगाए जाएंगे। साथ ही बाकी जगहों पर भी लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने का काम किया जाएगा।

अंत में केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी यही कामना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शतायु हों तथा देश को नेतृत्व देते रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत को विश्व बंधु बनाया है तथा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा को वह साकार कर रहे हैं।