जिला पंचायत रीवा ने प्रदेश स्तर में अर्जित किया द्वितीय_स्थान ।

जिला पंचायत रीवा ने प्रदेश स्तर में अर्जित किया द्वितीय_स्थान ।

CM हेल्पलाइन माह सितंबर की शिकायतों के निराकरण में रीवा जिला पंचायत लगातार एक बार फिर से प्रदेश स्तर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं,
स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कुशल मार्गदर्शन एवम पर्यवेक्षण में अर्जित ग्रेडिंग में कुल प्राप्त शिकायत 1332 में से संतुष्टि के साथ बंद शिकायत वेटेज 39.9%,100 दिवस से अधिक लंबित शिकायत वेटेज 9.61%, निम्न गुणवत्ता शिकायत वेटेज 10%, नोट अटेंडेंट शिकायत वेटेज 19.9%, लंबित शिकायत की संख्या मेकमी वेटेज 5.6%, कुल स्कोर 85.12 एवम रेटिंग A रहीं, उक्त के लिये समस्त योजना प्रभारियों ज़िला/ जनपद,कम्प्यूटर ऑपरेटर,समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हैं,
अर्जित उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को महोदय द्वारा बधाई प्रेषित किया गया साथ ही प्रगति को अनवरत बनाएं रखने एवम संतुष्टि पूर्ण निराकरण पर जोर देते हुए प्रयास जारी रखनें हेतु निर्देशित किया गया।