छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन 23 सितम्बर तक

छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन 23 सितम्बर तक

सिंगरौली 21 सितंम्बर अनुसूचित जाति तथा जनजाति विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर पात्र विद्यार्थियों को उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि जारी की जाती है। शिक्षा सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के लिये पुन: पोर्टल खोला जा रहा है। पात्र वंचित विद्यार्थी अब 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला संयोजक अनुसूचति जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग ने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों एवं छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों को छूटे हुये विद्यार्थियों को इस संबंध में जानकारी देकर उनके आवेदन दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।