जिले मे प्रथम डोज के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 27 सितम्बर को आयोजित होगा महाअभियान
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ हितग्राहियो को शत प्रतिशत दिया जायेः-कलेक्टर
सिंगरौली 21 सितम्बर जिले मे कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से जिले मे 27 सितम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाये, तथा वार्ड स्तर एवं पंचायतो मे गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो के साथ समन्वय बनाकर टीकाकरण के प्रथम डोज से छूटे हुये व्यक्तियो का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। टीकाकरण का शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने की उपखण्ड अधिकारियो की प्रमुख जिम्मेदारी होगी। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागर मे आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि अभी तक जिले मे प्रथम डोज का टीकाकरण शत प्रतिशत नही हुआ है जिसके लिए सभी आर.आरटी टीम, सेक्टर अधिकारी घर घर जाकर टीकाकरण के छूटे व्यक्तियो की सूची तैयार करे ताकि उनका टीकाकरण कराया जा सके जिससे जिले मे 27 सितम्बर तक प्रथम डोज के टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होने कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियो उपलंब्ध कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि हितग्राही मूलक योजनाओ के प्रगति के संबंध मे अगले बैठक के दौरान विभागवार जानकारी उपलंब्ध कराई जाये। कलेक्टर के द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित आम लोगो दी जाने वाली सुविधाओ के साथ साथ खसरा सहित अन्य राजस्व रिकार्डो मे जो त्रृटिया है उन्हे सुधार कर नागरिको को भूमि से संबंधित सेवाओ का लाभ दिये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि 110,109,107/116 के लंबित प्रकरणो का निराकरण शत प्रतिशत कराया जाये। साथ ही नामतरण वटनवारा,सीमांकन के लंबित प्रकरणो का समय सीमा के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने उपस्थित राजस्व अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि भू माफिया तथा रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले व्यक्तियो के साथ मदिरा का अवैध रूप से विक्रय करने वालो सहित खाद्यान की कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियो विरूद्ध पूर्व गठित राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होने वनाधिकार के लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण समय सीमा के अंदर किये जाने का निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पात्र व्यक्तियो का लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन मे दर्ज प्रकरणो के निराकरण के प्रगति की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात निर्देश दिये कि लंबित षिकायतो का निराकरण निर्धारित समय पर शत प्रतिषत संतुष्टि पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियो द्वारा लक्ष्य के अनुरूप शिकायतो का निराकरण किया जायेगा उन्हे प्रशस्ति पंत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। तथा जिन विभागीय अधिकारियो के द्वारा समय पर षिकायतो का निराकरण नही किया जायेग उनके विभाग की रैकिंग बी एवं सी श्रेणी मे रहेगी उन पर अर्थदण्ड लगाया जायेगा। बैठक के दौरान जिले मे डेगू, चिकनगुनिया बिमारियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने निर्देष दिये कि लगातार अभियान चलाते रहे तथा किटनाशक दवाओ का नालियो मे छिड़काव कराये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह, बीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी आर.एस राठौर, खनिज अधिकारी ए.के राय, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।