मंगल भवन संभागार में जनकल्याण एवं सुराज अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मंगल भवन संभागार में जनकल्याण एवं सुराज अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली 21 सितम्बर को खंड स्तरीय मंगल भवन संभागार में जनकल्याण एवं सुराज अभियान अंतर्गत मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों एवं लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि माननीय श्री अजय कुमार पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री अवनीश पाठक ईसीसीआई समन्वयक महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह ने दोनों योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ लेने की बात कही मुख्य अतिथि श्री पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पात्रता अनुसार लाभ लेकर स्वयं तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बनने की अपील की मातृ वंदना एवं लाडली लक्ष्मी योजना को अभिनव योजना बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में योजना का लाभ मिल ही रहा है साथ ही अन्य प्रदेश भी इन योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं। इस दौरान मातृ वंदना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं पोषण सामग्री तथा लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया कार्यक्रम में सुपोषण हेतु आवश्यक खाद्य सामग्री एवं फलों प्रदर्शनी का आयोजन किया गया उपस्थित अतिथियों ने स्वादिष्ट स्वल्पाहार का लाभ लिया प्रशंसा भी जाहिर की कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सी एल सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता सुधांशु द्विवेदी, आंगनबाड़ी समस्त पर्यवेक्षक, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं आमजन उपस्थित रहे।