बरगवां थाने में लगा जनता दरबार जनसुनवाई कर 3 पीडितों को किया गया संतुष्ट
आम जनता से सीधे दरबार कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से *पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह* एवं *अति0 पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर* के निर्देशन पर बरगवां थाना में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई। *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में मंगलवार सुबह 11 बजे से ही बरगवां *निरीक्षक आर पी सिंह* ने थाना क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी लोगों से सीधे जनसंवाद कर उनकी समस्याएं जानी। इस जनसंवाद में कुल 06 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमे 03 शिकायते घरेलू विवाद से सम्बधित थे, जिन्हे मौके में दोनो पक्षो की समसया सुनाकर निराकरण किया गया, तथा अन्य 03 शिकायते जमीन के हिस्से बांट की होने से बीट प्रभारियों को देकर 01 सप्ताह के अन्दर जांच पूर्ण कर निराकृत करने की हिदायत दी गईं।
उक्त जनसुनवाई मे उनि खेलन सिंह करिहार, सउनि एल एन द्विवेदी, सउनि अनिल मिश्रा, सउनि राजकुमार त्रिपाठी, प्र आर रमेश प्रसाद, रामसुख यादव, सुरेश सोनी उपस्थित रहे।