बरगवां पुलिस की कार्रवाईअ वैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर व टाली जप्त
सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* द्वारा अवैध रेत परिवहन/उत्खनन करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां *थाना प्रभारी आर पी सिंह* ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रेत परिवहन करते हुये रेत से भरी ट्रैक्टर टाली के साथ जप्त किया है।
जानकारी अनुसार मंगलवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि *काचन नदी चिनगीटोला* से अवैध रेत उत्खनन कर ट्रेक्टर से परिवहन किया जा रहा है, जिसके बाद *एसडीओपी श्री राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में बरगवां थाना प्रभारी *निरीक्षक आर पी सिंह* द्वारा गठित टीम ने वहां रेड कार्यवाही कर बिना नम्बर का *पावर टेक ट्रेक्टर 434 जिसकी टाली मे करीबन 03 घन मीटर* रेत भरा था उसे धर दबोचा। तथा मौके पर चालक *रामकुमार बैगा पिता गुलाब बैगा* उम्र 25 वर्ष निवासी चिनगीटोला थाना बरगवां से ट्रेक्टर को टाली के साथ जप्त कर आरोपी ट्रेक्टर चालक/मालिक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 486/21 की धारा 379, 414 भादवि एवं खान अधिनियम 1952 की धारा 4 एवं 21 का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सउनि अनिल मिश्रा, प्र.आर. नरेन्द्र यादव, संजीत सिंह, आरक्षक विकेश सिंह एवं विवेक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।