डकैती डालने की योजना बनाते 6 शातिर बदमाश धराये
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,नौगढ़ आहूजा पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की बना रहे थे योजना,पुलिस ने किया विफल,असलहा बरामद
सिंगरौली 20 सितम्बर। कोतवाली थाना पुलिस ने नौगढ़ ट्रांसपोर्ट नगर के मरघट के पास हथियार से लैस डकैती डालने की योजना बना रहे 6 शातिर बदमाशों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। उक्त कार्रवाई कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देश, एएसपी अनिल सोनकर व सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन में किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगढ़ ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे बने मरघट के पास 6 बदमाश हथियार से लैस होकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे कि कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय को मुखबिरों से सूचना मिली की 6 बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। जिस पर टीआई ने तत्काल टीम गठित कर नौगढ़ ट्रांसपोर्ट नगर के लिए रवाना किया। जहां टीम मौके से पहुंच घेराबंदी करते हुए डकैती की योजना बना रहे सभी बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बका,लोहे की राड सहित अन्य असलहा बरामद किया गया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये सभी बदमाश नौगढ़ स्थित आहूजा पेट्रोलपम्प पर लूट की योजना बना रहे थे। कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश कमलेश पिता रामप्रसाद शाह उम्र 23 वर्ष निवासी गनियारी, संतोष पिता बाकेलाल कोल उम्र 27 वर्ष निवासी जिलानी मोहल्ला, सोनू पिता छोटेलाल साहू उम्र 19 वर्ष, लालमन शाह पिता दुबई शाह उम्र 22 वर्ष धीरेन्द्र कुमार शाह पिता शिवसागर शाह उम्र 25 वर्ष निवासी देवरा, बाबूचन्द पिता रामविदेश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी गनियारी को गिरफ्तार करते हुए सभी के विरूद्ध भादवि की धारा 399, 400,402, 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पूर्व में भी इन सभी आरोपियों के विरूद्ध कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय के साथ एएसआई अरविन्द द्विवेदी, पप्पू सिंह, प्रआर पंकज सिंह, सूर्यभान साकेत, अमजद खान, पंकज सिंह चंदेल, राजीव रावत, आरक्षक जीतेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, अभिमन्यु उपाध्याय, महेश पटेल, राजबहोर प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।