नाले के गहरे पानी में डूबने से मासूम बालक की हुई मौत

नाले के गहरे पानी में डूबने से मासूम बालक की हुई मौत

सिंगरौली 20 सितम्बर। नवानगर थाना क्षेत्र के कृष्ण बिहार कालोनी में खेलने के बाद नाले में घुसकर नहाने गये 7 वर्षीय मासूम बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण बिहार कॉलोनी निवासी दीपक साकेत पिता केशरी साकेत उम्र 7 वर्ष अपने मित्रों के साथ घर के समीप खेल रहा था। खेलने के बाद अचानक वहीं पास में स्थित नाले में नहाने जा पहुंचा। जहां नहाते हुए गहरे पानी में चले जाने के कारण मासूम की डूबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर नवानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मासूम के शव को नाले से निकलवाकर पंचनामा तैयार कराते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश में जुटी है।