18 महीने बाद खिलखिलाते स्कूल पहुंचे नौनिहाल सुबह 10 बजे से शहर सहित नगर,कस्बों में नौनिहाल बच्चों के स्कूल जाने दिखा चहल पहल,50 फीसदी विद्यालय पहुंचे बच्चे

18 महीने बाद खिलखिलाते स्कूल पहुंचे नौनिहाल
सुबह 10 बजे से शहर सहित नगर,कस्बों में नौनिहाल बच्चों के स्कूल जाने दिखा चहल पहल,50 फीसदी विद्यालय पहुंचे बच्चे

सिंगरौली 20 सितम्बर। म.प्र.शासन तथा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देश पर जिले में आज सोमवार से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों का संचालन शुरू हो गया है। स्कूलों में आज पहले दिन कुछ छोटे-छोटे बच्चे हसते, खेलते एवं रोते हुए विद्यालयों में पहुंचे। जहां विद्यालय में पहले से उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाएं नौनिहाल बच्चों को आगवानी की। इस दौरान स्कूल छोडऩे पहुंचे अभिभावकों में अभी भी कोरोना की तीसरी लहर का डर बना हुआ है।
गौरतलब हो कि 25 मार्च 2020 से कोरोना वायरस के चलते प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर की कक्षाएं शासन के निर्देश पर बंद कर दी गयी थीं। जिसके बाद करीब 18 माह से बच्चे अपने घरों में ऑनलाईन तथा प्राइवेट कोचिंग के माध्यम से अपनी पढ़ाई हसते-खेलते हुए कर रहे थे। लेकिन लगातार अभिभावकों की मांग पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तथा स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों की मांग को स्वीकार कर पिछले सप्ताह से माध्यमिक स्तर की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिये थे। जहां माध्यमिक स्तर की कक्षाएं जिले में पूर्ण रूप से संचालित हो रही हैं। वहीं प्राथमिक स्तर की कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश मिलने के बाद आज से जिले में प्राथमिक स्तर की कक्षाएं भी संचालित हो गयी हैं। विद्यालयों के खुलने के बाद जहां कई सारे नौनिहाल छात्र एवं छात्राएं हसते, खिलखिलाते व कुछ छात्र-छात्राएं रोते व नानुकूर करते हुए अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय में पहले से उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने नौनिहाल बच्चों को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखे। वहीं बच्चे भी कई महीनों बाद अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं को देख हंसते हुए नजर आये। इस दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बच्चों की आगवानी करते हुए बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बच्चों को दूर-दूर बैठाये गये। लेकिन कुछ बच्चों के चेहरों पर मास्क न होने पर स्कूल पहुंचे नौनिहाल बच्चों तथा उनके अभिभावकों से शिक्षकों ने निवेदन किया कि बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजा जाय। स्कूल पहुंचे बच्चों को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पढ़ाई के प्रति गंभीरता दिखाते हुए पहले ही दिन से बच्चों को विधिवत पढ़ाना शुरू कर दिया है। वहीं बच्चे भी स्कूल की टेबलों में बैठकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जा रहे सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़ा और अनुसरण किया गया।
००००००००
इनका कहना है
करीब 18 महीने बाद आज सोमवार से शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक स्तर के विद्यालयों का संचालन शुरू हुआ है। आज विद्यालय में सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित हैं जो बच्चे आये हैं उनको विद्यालय के शिक्षक मन लगाकर पढ़ा रहे हैं,हालांक आज पहला दिन होने के कारण बच्चों की संख्या अभी काफी कम है। लेकिन धीरे-धीरे सुधार होगा।
सुखेन्द्र प्रसाद पाठक
प्रधानाध्यापक,शा.पू.मा.वि.बलियरी
००००००
आज से हम सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने बीच बच्चों को पाकर बहुत उत्साहित हैं। हम सभी का प्रयास होगा कि कोविड गाइड लाइनों का पालन करते हुए बच्चों का शिक्षकीय कार्य कराया जाय। बच्चे भी बहुत दिनों बाद स्कूल पहुंचकर काफी उत्साहित हैं। वहीं कुछ बच्चे हंसते,खिलखिलाते एवं कुछ रोते-गाते हुए स्कूलों में पहुंचे।
सरिता शाह
शिक्षिका,शा.पू.मा.वि.बलियरी
०००००
हम सभी बच्चे आज बहुत दिनों बाद अपने-अपने स्कूल पहुंचे हैं कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर आऊंगा और जो हमारे शिक्षक और शिक्षिकाएं पढ़ायेंगे उसे हम मन लगाकर पढ़ेंगे।
पिंटू सोनी
छात्र,कक्षा 4
०००००
हमे आज स्कूल पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। अभी तक हम घरों में रहकर ऑनलाईन या प्राइवेट कोचिंग से अपनी पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन घरों में बैठकर बिना शिक्षक के पढऩा अच्छा नहीं लगता है। आज से हम सभी स्कूलों में पहुंचकर अच्छे से पढ़ाई करेंगे।
दीपिका कुशवाहा
छात्रा,कक्षा 4