अवैध शराब तस्करी में लिप्त युवक को बरगवां पुलिस ने पकड़ा, मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
मारपीट कर मोटरसाइकिल लूटने वाले 2 आरोपी भी धाराए
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 युवक को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ा है।
एसडीओपी राजीव पाठक के सतत निगरानी में बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने गिधेर तिराहा बड़ोखर के पास दुधमनिया निवासी 29 वर्षीय युवक कन्हैया लाल यादव पिता बाबूलाल यादव को हाथभट्टी देसी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से 5500 रुपए की 55 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। इसके अतिरिक्त मंगलवार को फरियादी देवनारायण की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है। गौरतलब है कि फरियादी देवनारायण ने थाने में तहरीर दी थी की 2 लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली है। मामले को संज्ञान में लेते हुए बरगवां निरीक्षक ने क्षेत्र की गश्त बढ़ा दी। जिसके बाद पेट्रोलिंग में लगी पुलिस में भालुगढ़ गडरिया मार्ग पर लूटी गई बजाज प्लैटिना क्रमांक MP 66 MC 3920 के साथ आरोपी सूरज साकेत पिता लल्लन प्रसाद साकेत उम्र 22 वर्ष एवं दुर्गा प्रसाद बसोर पिता सुब्बेलाल बसोर उम्र 25 वर्ष सभी निवासी डगा को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 99/21 धारा 392 ताहि के तहत गिरफ्तार किया है।
उक्त कार्यवाहियों में सहायक उपनिरीक्षक हरिनाथ उइके, सुरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, आरक्षक अशोक यादव, रावेंद्र सिंह, सुरेंद्र भुजवा, रामसुख यादव की सराहनीय भूमिका रही।