अतिक्रमण हटाने जैसवाल ढावे पर प्रशासन की चली जेसीबी
देवसर । प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान निरंतर जारी है तथा मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने के अभियान के तहत आज दोपहर जियावन चौराडाण स्थित रामधनी जैसवाल के ढाबे पर प्रशासन की जेसीबी चली । यह बता दें कि तहसील देवसर अंतर्गत ग्राम जियावन चौरागढ़ nh39 के किनारे संचालित जैसवाल ढाबे का आंशिक हिस्सा तथा एक सार्वजनिक शौचालय शासकीय भूमि में निर्माण होना पाया गया तथा उक्त अवैध निर्माण को देवसर एसडीएम विकास सिंह ,तहसीलदार दिवाकर सिंह ,एवं एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ,के मौजूदगी में तमाम प्रशासनिक अमले व पुलिस बल की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जेसीबी से अतिक्रमण को मुक्त कराया गया । तो वही अतिक्रमण को लेकर देवसर एसडीएम विकास सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अतिक्रमण कारी चाहे कोई भी हो उसमें कोई रियायत नहीं की जाएगी । यदि सड़क या अन्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है तो उसे निश्चित ही हम मुक्त कराएंगे । उपखंड अधिकारी ने कहा कि और जहां भी अतिक्रमण हुआ है उन्हें नोटिस देकर आगाह किया जा रहा है तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर अतिक्रमण कारी खुद अतिक्रमण नहीं हटाता तो प्रशासन उसे हर हाल में हटाएगा ।