एनसीएल ने लगातार तीसरी बार पार किया 100 मिलियन टन का जादुई आंकड़ा
कोविड महामारी के बाबजूद भी कंपनी अपने उत्कृष्ट शिखर पर
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में बुधवार को 100.28 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर पुनः इतिहास दोहराया है | एनसीएल ने वर्ष 2018-19 में पहली बार 100 मिलियन टन का आंकड़ा पार किया था और तब से लगातार तीसरे वर्ष एनसीएल ने यह उपलब्धि हांसिल की है | वैश्विक महामारी के दौरान एनसीएल का यह प्रदर्शन एक शानदार उपलब्धि है।
उल्लेखनीय है कि एनसीएल में 100 मिलियन टन उत्पादन होने की अवधि में प्रत्येक वर्ष कमी आ रही है जोकि उत्पादकता, कार्य दक्षता एवं तकनीकी क्षमताओं में निरंतर वृद्धि का द्योतक है |
वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों के बावजूद 6.20% की वार्षिक बढ़त के साथ 100 मिलियन टन उत्पादन करने पर सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा, निदेशक(कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार, निदेशक(तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त) श्री राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने पूरे एनसीएल परिवार एवं समस्त हितग्राहियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि एक बार पुनः कंपनी समय से पूर्व अपना वार्षिक लक्ष्य हासिल कर राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।
सीएमडी श्री पी के सिन्हा ने इस उपलब्धि का संदेश एनसीएल के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दिया जिसमें उन्होने इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय एनसीएल कर्मियों की मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा समेकित प्रयास, तकनीकी ज्ञान, एवं राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा के प्रति अथाह समर्पण भाव को दिया ।
गौरतलब है कि एनसीएल कोल इंडिया की एक अग्रणी कोयला कंपनी है जो नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर देश की ऊर्जा जरुरतों को पूरा कर रही हैं और साथ ही आस पास के निवासियों के दीर्घकालिक विकास हेतु व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है ।