71 अनाथ बच्चो को प्रभारी मंत्री ने दिया लाभ स्वीकृति प्रमाण पत्र शासन के साथ सामाजिक संस्थाएं अनाथ बच्चो के पालन पोषण में करें सहयोग: प्रभारी मंत्री
सिंगरौली 15 सितम्बर। कोविड 19 महामारी के दौरान एकल या दोनो अभिभावको के मृत्यु से अनाथ हुये बच्चो के देख-रेख एवं संरक्षण के लिए शासन के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ को भी आगे आकर इनकी देख रेख एवं इनके समुचित विकास मे अपना सहयोग प्रदान करना आवश्यक है। उक्त आशय का वक्तव्य जिले के प्रवास में आये जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन श्रम विभाग ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नीजि स्पांसरशिप अंतर्गत कोविड-19 के दौरान अनाथ हुय बच्चो के देखभाल एवं संरक्षण के लिए इंडियन रेडक्रास सोसायटी एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि योजना के तहत जहा प्रदेश सरकार के द्वारा अनाथ हुये बच्चो के देख रेख हेतु आवश्यक कदम उठाए गये हैं। वहीं प्राईवेट स्पांसरशिप के माध्यम से अनाथ हुये बच्चो के पोषण स्वस्थ्य, शिक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जाना है। वहीं कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुये अवगत कराया कि जिले के 71 बच्चो को जिले मे कार्यरत औद्योगिक ईकाइयों के माध्यम से सहायता राशि दिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रति बच्चे 2 हजार रूपये प्रतिमाह बालको एवं उनके संरक्षको के संयुक्त खाते में प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन राजमोहन वास्तव एवं सचिव डीके मिश्रा ने प्रभारी मंत्री को 71 बच्चो के लिए स्वीकृति राशि का चेक भेंट किया। इस अवसर पर सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, चितरंगी विधायक अमर सिंह, देवसर विधायक सुभाष बर्मा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल व अन्य नेता व अधिकारी मौजूद थे।