मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को सुदर एवं स्वच्छ बनाये:मंत्री बृजेन्द प्रताप सिंह जिले मे 17 सितम्बर को आयोजित महाअभियान मे टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित करे

मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को सुदर एवं स्वच्छ बनाये:मंत्री बृजेन्द प्रताप सिंह जिले मे 17 सितम्बर को आयोजित महाअभियान मे टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित करे

सिंगरौली 15 सितम्बर। प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली के अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार जिले मे कराये जा रहे विकास कार्यो के प्रगति के साथ-साथ जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने हेतु की जा रही व्यवस्थाओ सहित जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से संबंधित जानकारी प्रभारी मंत्री सिंह के द्वारा प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, चितरंगी विधान सभा के विधायक अमर सिंहए देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष बर्मा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार दुबे, निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ.रवीन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि डीएन शुक्ला व अन्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सिंह के द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत प्रदान करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय सहित उप स्वस्थ्य केन्द्रो में स्थापित कराये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट एवं आईसीयू बेड शीघ्र तैयार कराये जाये। साथ ही आरटीपीसी आर लैब को भी शीघ्र प्रारंभ करे। उन्होंने जिले मे वैक्सीनेशन की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि17 सितम्बर को आयोजित महाअभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण पूर्ण कराये। प्रभारी मंत्री सिंह ने नगर पालिक निगम सिंगरौली के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मिनी स्मार्ट सिटी के तहत नगर को सुंदर बनाने का कार्य करें उन्होंने कहा कि जिले में कोल परिवहन करने वाले वाहनों का जिस मार्ग से आवागमन होता है, ऐसे मार्गो का निर्माण आरसीसी सड़क के रूप में किया जाये। वहीं वृहद पेयजल योजना के तहत सभी वार्डो में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास के दोनों घटको का समय पर निर्माण कराये एवं स्वनिधि योजना का लक्ष्य के अनुसार लाभ दिये जाने का निर्देश दिया गया।