डेगू पर प्रहार अभियान का हुआ सुभारंभ विधायक सिंगरौली एवं कलेक्टर ने मोरवा से की अभियान की शुरुआत
नगर पालिक निगम सिंगरौली के मोरवा जोन वार्ड 8 से डेगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह के द्वारा की गई। इस दौरान बंगाली क्लब गली में घर घर जाकर डेगू के लक्षण एवं बचाव के तरीको को रहवासियो से साझा किया गया। अभियान की शुरुआत मोहल्ले के सभी घरो में किटनाशक का छिड़काव, फोगिंग करते हुये नालों एवं परिसर की समुचित सफाई के साथ की गई। तत्पश्चात मलेरिया विभाग की टीम द्वारा घरों में कूलर की स्थिति, पानी टंकी एवं छतो में रखे बर्तन इत्यादि की जॉच की गई और जहाँ जहाँ डेगू का लार्वा मिला उन्हे नष्ट करने हेतु दवाईयो का छिड़काव किया गया तथा रहवासियो को नियमित अंतराल पर सफाई के लिए प्रेरित किया गया।
मोहल्ला भ्रमण के दौरान विधायक एवं कलेक्टर द्वारा रहवासियो को डेगू से सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपायो और प्रयासो को विस्तार से अवगत कराया गया। निगमायुक्त को शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घरो में डोर टू डोर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया और सफाई कार्य के लिए नियमित प्रयास करने की बात कही। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आयुक्त को निर्देश दिये कि निरीक्षण एवं सफाई के बाद जिन घरों में डेगू का लार्वा मिले उन पर जुर्माने की कार्यवाही व्यावहार में लाये।