बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सिंगरौली पुलिस को किया गया एलर्ट
आज दिनांक 15-09-2021 पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में समस्त थानों के व चौकियों के अधिकारी कर्मचारियों को साइबर अपराध संबंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा होने वाले साइबर अपराधों से अवगत कराकर की जाने वाले कार्य एवं कार्रवाई से अवगत कराया गया साथ ही महत्वपूर्ण कार्य जैसे सीडीआर एनालिसिस, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में बता कर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु बताया गया व गृह मंत्रालय के साइबर अपराध शिकायत हेल्पलाइन नंबर 155260 तथा हेल्पलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाकर जनता को जागरूक करना तथा संबंधित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए । उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री वीरेंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्री अनिल सोनकर, रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी एवं साइबर शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र भदोरिया के दिशा निर्देशन में साइबर प्रशिक्षण का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया ।