सीधी में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करेगी एनसीएल एनसीएल दुधीचुआ ने किया 177 लाख का एमओयू

सीधी में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करेगी एनसीएल एनसीएल दुधीचुआ ने किया 177 लाख का एमओयू

 

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही, निकटवर्ती क्षेत्रों में सामाजिक निगमित दायित्व के तहत गाँव जोड़ो, सब साक्षर, सब स्वस्थ, स्वच्छ जल, कौशल,आधार व खेल तरंग जैसी अनेक लोकोपयोगी मुहिम चला रही है |

 

इसी क्रम में सीधी जिले में विकास कार्यो के लिए एनसीएल की ओर से दुधीचुआ परियोजना के महाप्रबंधक श्री बिपिन कुमार ने एवं सीधी जिला प्रशासन की ओर से श्री हिमांशु तिवारी, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यान्त्रिकी सेवा, संभाग ने ॰ 177.11 लाख के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं |

 

इस अनुबंध के अंतर्गत सीधी जिले में कटौली से पड़खुरी, रामपुर नैकिन मे सीसी मार्ग, सिहावल स्थित मऊहर तालाब का विकास , मऊहरिया तालाब का विकास एवं सिहवाल में ममदार स्टॉप डैम की मरम्मत आदि कुल चार कार्य किए जाएंगे | अनुबंध के अनुसार कार्य की प्रगति के आधार पर दुधीचुआ क्षेत्र द्वारा विभिन्न चरणों मे धनराशि को निर्गत किया जाएगा।

 

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के महाप्रबंधक सीएसआर श्री ए.के.सिंह, मुख्य प्रबन्धक (का॰/सीएसआर) श्री परवेज़ मोहम्मद एवं दुधीचुआ की स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्रीमती कविता गुप्ता उपस्थित रहे।

 

गौरतलब है कि एनसीएल दुधीचुआ क्षेत्र के द्वारा सीएसआर के तहत आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है |