कल्याणी महिला समिति ने पडरी मे लगाया डिवॉर्मिंग कैंप
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली “कल्याणी महिला समिति” की अध्यक्षा श्रीमती शशी दुहान के मार्गदर्शन में स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उल्लेखनीय प्रयास किए जा रहे हैं |
इसी क्रम में पडरी पंचायत में ब्लॉक बी एरिया की चिकित्सीय टीम की सहायता से डिवॉर्मिंग कैंप लगाया गया | इस कैंप में 2 से 6 साल के लगभग 120 बच्चों को औषधि डि गयी जिससे बच्चों को पेट के कीड़ों कि समस्या में राहत मिलेगी |
गौरतलब है कि कल्याणी महिला समिति आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण व शिक्षा, स्वास्थ्य व कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |