शराब माफियाओं में मचा हडकंप चितरंगी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब बिक्रय की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन शिकंजा के तहत शराब कारोबारियों के ठिकानों पर चितरंगी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई पांच जगहों में अलग,अलग छापामारी कर अड्डे को किया नेस्तनाबूत।
सिंगरौलीपुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपीचितरंगी एसएनसिंह बघेल के सतत निगरानी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान के नेतृत्व में चितरंगी पुलिस नें 99 लीटर महुआ हाथ भठ्ठी शराब के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
मिली जानकारी अनुसार चितरंगी पुलिस को जरिये मूखवीर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों भारी मात्रा मे शराब तस्करी की जा रही है तब मुखवीर की विश्वस्त सूचना होने से पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई जहां अवैध शराब कारोबारी ,श्रीलाल जायसवाल, पिता बंशपति जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी पोड़ी 10 लीटर,दद्दे कोल पिता छोटेलाल को उम्र 32 वर्ष निवासी बगदरा09 लीटर,कन्हैयालाल कोल पिता शिवमोहन कोल उम्र 50 वर्ष निवासी बड़कुड़ 10 लीटर गजेन्द्र सिंह पिता तेजधारी सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी बगदरा के अड्डे से 10लीटर एवं बालेश्वर जायसवाल पिता महेन्द्र जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी पोड़ी के अड्डे से 60 लीटर महुआ शराब बरामद होनें पर थाना चितरंगी में अपराध क्रमांक क्रमश:50/21,51/21,52/21,53/21 आईपीसी की धारा 34(1) आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत एवं बालेश्वरजायसवाल के विरूध्द 34(2) का मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान सउनि गुलाब वर्मा प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पांडेय प्रधान आरक्षक रमेश प्रजापति आरक्षक प्रमोद वैश्य आरक्षक अनूप यादव आरक्षक चंद्रकेश यादव जयप्रकाश पाल की अहम भुमिका रही।