सिंगरौली जिले में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, एएसपी अनिल सोनकर के दिशा-निर्देश एवं सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय ने ड्रग तस्कर के साथ 5 जुआरियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 7 वारंटियों को धर दबोचा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि राकेश गुप्ता मल्हार पार्क के समीप अपनी फल की दुकान में प्रतिबंधित आनरेक्स कफ सिरप की बिक्री कर रहा है। जिस पर कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस की टीम गठित कर उक्त स्थल रवाना किया। जहां पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए फल की दुकान की तलाशी लेते हुए 9 सीसी जिसमें 5 भरी एवं 4 खाली बरामद कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई किया है। इसी प्रकार आज सोमवार को कोतवाली टीआई को मुखबिरों से सूचना मिली कि शांति नगर गनियारी में 2 अलग-अलग स्थानों में कुछ लोग हार-जीत की बाजी में रूपये का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिरों की सूचना के आधार पर कोतवाली टीआई ने दो पुलिस टीम गठित कर रवाना किया। पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर जुआरियों को धर दबोचते हुए फड़ 1600 रूपये एवं 1700 रूपये नकदी सहित 5 आरोपी गोपी गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता निवासी गनियारी, मो.अस्फाक पिता अब्दुल अलीम निवासी वैढऩ, रमेश यदव पिता नंदलाल यादव, सोनू सोनी पिता ज्युतलाल सोनी, लवकेश सोनी पिता जगदीश सोनी निवासी गनियार गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार आज न्यायालय बैढऩ से जारी गिरफ्तारी वारंट के 7 आरोपियो ंको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई टीआई अरूण पाण्डेय के अलावा एसआई विजय पुष्कार, एएसआई बीपी कोल, प्रआर पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, अरूण पटेल, रामबहोरी प्रजापति, आर.पकज सिंह चौहान, रामनाथ सिंह, दीपक शिवहरे, धर्मेन्द्र कोल, मनीष शुक्ला, सूरज धाकड़, महेश पटेल, रामकुमार बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।