प्रेमकांता गैस एजेंसी पर जीएसटी का छापा 18 सदस्य टीम द्वारा कार्यवाही जारी, कर चोरी का है आरोप 

प्रेमकांता गैस एजेंसी पर जीएसटी का छापा 18 सदस्य टीम द्वारा कार्यवाही जारी, कर चोरी का है आरोप

 

 

बुधवार दोपहर मोरवा प्रेमकांता गैस एजेंसी पर उस समय हलचल तेज हो गई जब जीएसटी विभाग के अधिकारी यहां छापेमारी करने पहुंचे। उन्होंने पहुंचते ही एजेंसी के लोगों से पूछताछ कर कागजों को खंगालना शुरू कर दिया है। सहायक आयुक्त अभिनव त्रिपाठी के देखरेख में एंटी विजन ब्यूरो एस के गुप्ता, स्टेट टैक्स ऑफिसर एबीएफ त्रिपाठी, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर राजकुमार राय, अंचलेश्वर उपाध्याय, विजय दुबे, बृजेश किशोर कृष्ण कुमार, योगेंद्र आदि करीब डेढ़ दर्जन जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही जारी होने के कारण अधिकारियों ने ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया परंतु उनके द्वारा बताया गया की खनिज से जुड़े मामले में कर चोरी को लेकर प्रेमकांता गैस एजेंसी में छापेमारी की गई है।