केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा वृक्षारोपण उत्सव के रूप में वृहद रूपसे वृक्षारोपण का किया गया आयोजन
सिंगरौली विंध्यनगर बल मुख्यालय द्वारा केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर को माह जून 2021 से अक्टूबर 2021 तक 2500 वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया । लक्ष्य के अनुसार, केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर द्वारा एनटीपीसी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में लगभग 1275 पेड़ लगाये जा चुके है । बल मुख्यालय द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2021 को वृक्षारोपण उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है । इसी क्रम में केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसके तहत एनटीपीसी परिसर में 450 फलदार पेड़ जैसे अमरूद, जामून एवं शरीफा आदि एवं 300 छायादार पेड़ लगाए गए । साथ ही साथ आने वाले दिनों में भी सीआईएसएफ द्वारा वृहद पैमाने पर एनटीपीसी विन्ध्यनगर एवं इसके आस-पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाएगा । इस वृक्षारोपण उत्सव का आयोजन श्री वी. विधुन, उप कमाण्डेन्ट केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी/एनटीपीसी विन्ध्यनगर के नेतृत्व में किया गया एवं इस अवसर पर सहायक कमाण्डेन्ट एस. वी. रेड्डी, सहायक कमाण्डेन्ट अजित टोप्पो, श्री उत्तम लाल, महाप्रबन्धक मानव संसाधन, श्री ए. भट्टाचार्य, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन श्री रोहित कुमार, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन निरीक्षक राजधारी, निरीक्षक राम लखन सिंह, निरीक्षक शिवानन्द मल, निरीक्षक संत कुमार, निरीक्षक उमेश चन्द्र चौरसिया व एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं केऔसुब के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे साथ ही वृक्षारोपण उत्सव में इकाई के संरक्षिका संरक्षिका सीआईएसफ वाइज वेलफेयर एसोसिएशन की सचिव श्रीमती सीता महालक्ष्मी एवं संरक्षिका अन्य महिला सदस्या एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण किया