क्विज प्रतियोगिता में समर सिंह ने मारी बाजी

क्विज प्रतियोगिता में समर सिंह ने मारी बाजी
अंगीकार अभियान अंतर्गत निगम सभागार में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सिंगरौली 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का नागरिकों तक पहुंच सुदृढ़ करना और जनजागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंगीकार अभियान का संचालन नपानि द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न माध्यमों से नागरिकों से जुड़ाव स्थापित करने के प्रयास के साथ योजना का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंच सके, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
ननि आयुक्त सविता प्रधान के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त एवं पीएएमवाई की नोडल ज्योति सिंह के नेतृत्व में सभागार में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हितग्राहियों के साथ स्कूली छात्रों ने भागीदारी की । उक्त आयोजन में नोडल ज्योति सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास के सभी घटकों, हितलाभ की प्रक्रिया, आईएसएस की जागरूकता सहित सूर्या घर योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करके जागरूक किया गया, वही शहर में निर्मित नवीन आवासों में वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण में नागरिकों की भूमिका सार्थक की गई। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समर सिंह, द्वितीय स्थान दिव्या पांडेय, तृतीय स्थान सरयू तिवारी ने प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय एवं उपायुक्त आरपी बैस द्वारा सभी विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला अन्य मौजूद रहे।