तम्बाकू व्यसन मुक्त कराने स्वास्थ्य सेवको ने लिया संकल्प

तम्बाकू व्यसन मुक्त कराने स्वास्थ्य सेवको ने लिया संकल्प

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन रहे मौजूद
सिंगरौली । तम्बाकू व्यसन मुक्त कराने के लिए आज कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश एवं सीएमचओ डॉ. पुष्पराज सिंह ठाकुर व सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ. रचना सिंह एवं परामर्श काउंसलर मन्नू मिश्रा ने संकल्प दिलाया।
यहां बताते चले कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू मुक्त अभियान तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चल रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति सिंगरौली के द्वारा आयोजित किये जा रहे उक्त कार्यक्रम के तहत आज दिन शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के स्वास्थ्य सेवको ने संकल्प लिया कि मैं अपने जीवन में कभी भी तम्बाकू उत्पाद का सेवन नही करूंगा, अपने परिवार, मित्रो और परिचितो को भी तम्बाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करूंगा। तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव से पर्यावरण की रक्षा में योगदान दूंगा। कम से कम 10 अन्य लोगों को भी यह शपथ लेने के लिए प्रेरित करूंगा और समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में अपना योगदान दूंगा। इस अवसर पर डॉ. उमेश सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।