राष्ट्रीय एकता दिवस पर सिंगरौली में रन फॉर यूनिटी आयोजित
बिना दौड़े ही एक्शन पोज में फोटो खिंचवाती नजर आई राज्यमंत्री, जिले के पुलिस सेवको ने भी लगाई दौड़
सिंगरौली 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दिन शुक्रवार की सुबह राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढऩ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राधा सिंह शामिल हुईं। इस मौके पर कलेक्टर गौरव बैनल, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, एसपी मनीष खत्री, जिपं सीईओ जगदीश गोम, निगमायुक्त सविता प्रधान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रीवा संभाग प्रभारी रणवीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे के साथ निकली, जिसमें प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और सरदार बल्लभभाई पटेल के आदर्शों को याद किया। हालांकि कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री राधा सिंह चर्चा में रहीं। दरअसल जब दौड़ की शुरुआत हुई तो वे एक्शन पोज में फोटो और वीडियो बनवाते हुए दिखाई दी, लेकिन खुद दौड़ में शामिल नहीं हुईं। मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, लेकिन मुझे सीधी जाना है, इसलिए दौड़ नहीं रही हूॅ। मंत्री के इस अंदाज पर वहां मौजूद लोगों में हल्की हंसी-ठिठोली का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर भी उनके दौड़ के बिना रन फॉर यूनिटी में पोज देने वाले वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसके बावजूद कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा।