सिंगरौली हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, 2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान
रविवार सुबह मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना इलाके में ऑटो और कार की भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुःख जताया है और मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
*ये था पूरा मामला*
बरगवां थाना इलाके के बड़ोखर गांव में ऑटो और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायलों को बैढन के जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुयी थी जिसमे एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक घायल को इलाज के रीवा रिफर किया गया है।
*मुख्यमंत्री ने जताया दुःख*
घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की प्रदेश सरकार की ओर से दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को 2 लाख रुपये तथा संबल हितग्राहियों के परिवारों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
*मृतकों में ये हैं शामिल*
मृतकों में सेवरनिया पति परमसुख 50 वर्ष निवासी बड़ोखर, सुंदरमणी केवट पति शुभम केवट ग्राम देवरी, विनय साकेत पिता माया राम साकेत 25 वर्ष समेत एक अन्य व्यक्ति शामिल है।