उर्जान्चल से जुड़ी रेलवे दोहरीकरण परियोजनाओं हेतु बजट पर जताया आभार।  

उर्जान्चल से जुड़ी रेलवे दोहरीकरण परियोजनाओं हेतु बजट पर जताया आभार।

 

 

उर्जांचल। रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज सदस्य श्री एस0 के0 गौतम ने उर्जान्चल क्षेत्र से जुड़ी रेल परियोजनाओं को रेल लाइन दोहरीकरण हेतु चालू वित्त बजट में मिली पर्याप्त धनराशि के लिए रेल मंत्री श्री पियूष गोयल एवँ राज्यसभा सांसद द्वय श्री रामशकल एवँ श्री अजय प्रताप सिंह,सोनभद्र सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल का उनकेअनुरोध पर बजट हेतु किये गये प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। श्री गौतम ने बताया चालू वित्त वर्ष के बजट में सिंगरौली से रमना (160 किमी) 340 करोड़, शक्तिनगर-करैलारोड (32 किमी) 200 करोड़, सिंगरौली-कटनी (261किमी) 400 करोड़ , रेणुकूट-चोपन (32 किमी ) 20 करोड़ तथा चोपन-चुनार (108 किमी) हेतु 5 करोड़ धनराशि मिली है। सांसदों द्वारा रेल मंत्री, चेयरमैन/सीईओ रेलवे बोर्ड तथा कोयला मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति बैठक में दोहरीकरण रेल परियोजनाओं हेतु ज्यादा धनराशि की माँग रखी थी, जिससे बढ़ते प्रदूषण से मुक्ति हेतु इन रेल खण्डों पर सड़क मार्ग की जगह रेलमार्ग से कोयले की ज्यादा से ज्यादा ढुलाई एवँ यात्री गाडियों का संचालन बढ़े। चोपन -चुनार एकल रेल खण्ड पर गाड़ियों की गति सीमा 100 किमी प्रति घंटे किये जाने के क्रम में उत्तर मध्य रेलवे को 6 रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग बेहतर सिग्नल प्रणाली हेतु इसी बजट में 20 करोड़ की धनराशि भी आवंटित की गई है। सिंगरौली -कटनी रेल लाईन दोहरीकरण में मध्यप्रदेश वन विभाग ने भी अनुमति इस शर्त के अनुसार जारी कर दी है कि काटे गये बृक्षों की दोगुनी संख्या में पेड़ लगाए जाएंगे तथा इस एवज में राशि भी जमा करनी होगी और सेंचुरी व वाइल्ड लाइफ हेतु रेलवे ज्यादा अंडर पास बनाएगा।