कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का त्वारित निराकरण करने के दिये निर्देश,ग्राम पंचायतो मे एवं निगम के वार्डो मे कैम्प आयोजित कर हितग्राहियो को बनाये आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का त्वारित निराकरण करने के दिये निर्देश,ग्राम पंचायतो मे एवं निगम के वार्डो मे कैम्प आयोजित कर हितग्राहियो को बनाये आयुष्मान कार्ड

 

सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना सभी विभागीय अधिकारियो इको इस आशय के निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का एल-1 व एल-2 लेवल पर ही निराकरण करा दिया जाये ताकि उनके आगे जाने की संभावना न बने। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी शिकायतों का वन टू वन अवलोकन करें तथा उनको निराकृत करने में तत्परता बरतें। उन्होने कहा सीएम हेल्प लाईन राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओ मे से एक है संबंधित विभागीय अधिकारी तत्परता से सीएम हेल्प लाईन मे दर्ज शिकायतो संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि आयुष्मान योजना के कार्ड अभी तक लक्ष्य के अनुरूप नही बनाये गये है उन्होने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य अभी तक लक्ष्य के अनुसार नही किया गया है उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये ग्राम पंचायतो एवं नगर निगम के वार्डो मे कैम्प आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही करे। ताकि पात्र हितग्राहियो को इसके लाभ से लाभान्वित किया जा सके।