एक्साइज विभाग के बोलेरो ने तीन बाइक सवारों को मारा टक्कर ब्रम्हकुमारी आश्रम के समीप विन्ध्यनगर का मामला, घायल ट्रामा सेंटर में भर्ती
-
सिंगरौली 13 जुलाई। विन्ध्यनगर थाना के समीपस्थ ब्रम्हकुमारी आश्रम के ठीक सामने सड़क मार्ग में आबकारी विभाग के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां घटना आज मंगलवार की दोपहर की है। घटना के बाद उक्त मार्ग में कुछ देर तक के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गयी।
जानकारी के मुताबिक जिला आबकारी अधिकारी बोलेरो वाहन क्र.एमपी 66 टी 2750 विन्ध्यनगर मार्ग से विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही थी कि ब्रम्हकुमारी आश्रम के समीप ढोंटी में एक मोटर साइकिल में सवार बृजेश चौबे, देवेश पाण्डेय एवं मार्कण्डेय शाह को टक्कर मार दिया। जहां तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घटना के बाद उक्त मार्ग में लंबा जाम लग गया। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। रिपोर्ट पर पुलिस ने वाहन चालके विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।