रनवे के जद में आ रहे थे आधा दर्जन मकान,जेसीबी ने ढहाया निर्माणाधीन हवाई पट्टी सिंगरौलिया का मामला,मौके पर पहुंचे कलेक्टर,एसडीएम व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

रनवे के जद में आ रहे थे आधा दर्जन मकान,जेसीबी ने ढहाया निर्माणाधीन हवाई पट्टी सिंगरौलिया का मामला,मौके पर पहुंचे कलेक्टर,एसडीएम व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

सिंगरौली 13 जुलाई। निर्माणाधीन हवाई पट्टी रनवे के जद में आधा दर्जन से अधिक मकान आ रहे थे। लगातार अल्टीमेटम देने के बावजूद भूमि स्वामी अपनी जमीन को खाली करने से इंकार कर रहे थे। अंतत: आज मंगलवार को कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों से मकानों का ढहा दिया गया।
गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ सिंगरौलिया में हवाई पट्टी प्रस्तावित है। बाउण्ड्रीवाल समेत अन्य हवाई पट्टी से जुड़े निर्माण कार्यों के लिए संविदाकार को कार्य भी सौंपा गया है, किन्तु निर्धारित समयसीमा में संविदाकार ने बाउण्ड्रीवाल तक भी तैयार नहीं किया और उसने अधिग्रहित भूमि कब्जेधारियों से मुक्त न कराये जाने का बहाना बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने का ठिकरा थोपने का प्रयास किया है। कलेक्टर को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मंगलवार की सुबह स्थल का मुआयना किया। मौके पर मौजूद एसडीएम ऋषि पवार, नायब तहसीलदार जान्हवी शुक्ला व पीब्ल्यूडी एसडीओ सहित अन्य अमला पहुंच अधिग्रहित भूमि से मकानों को खाली कराने के लिए फिर से समय दिया। लेकिन आधा दर्जन से अधिक भूमि स्वामी जमीन खाली नहीं कर रहे थे। अंतत: उक्त मकानों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। इस दौरान प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि जब उक्त भूमि व मकान का मुआवजा दिया जा चुका है और बार-बार सूचना देने के बावजूद जमीन खाली नहीं कर रहे थे। जिसके चलते रनवे व हवाई पट्टी के कार्य की प्रगति नहीं आयी है। फिलहाल प्रशासन की मौजूदगी में रनवे के जद में आये आधा दर्जन मकानों को आज जमींदोज कराते हुए हवाई पट्टी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए क्रियान्वयन एजेंसी को सख्त निर्देश दिया गया है।
००००००
उखाड़ दिये गये बिजली खंभे
हवाई पट्टी के लिए अधिग्रहित जमीन को खाली करने के लिए लगातार समझाईश के बावजूद भूमि स्वामी अपने जिद पर अड़े हुए थे। अंतत: आज मंगलवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जहां करीब 7 मकानों को जेसीबी मशीन से जमींदोंज करा दिया। वहीं बिजली कलेक्शन काटते हुए बिजली खंभों को भी हटा दिया गया। प्रशासन के इस सख्त भरे कदम को देख ग्रामीण मौन धारण कर लिया। प्रशासन के सख्त रवैया अपनाते देख लोगबाग जमीन को खाली करने के लिए मजबूर हो गये। यहां बताते चलें कि प्रशासन लगातार दो सालों से जमीन खाली कराने के लिए समझाईश देता रहा। बावजूद कुछ दलाल सक्रिय होकर ग्रामीणों को गुमराह कर राजनैतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे थे।
००००००
इनका कहना है
हवाई पट्टी रनवे के अधिग्रहित भूमि के क्लीयरेंस में दिक्कतें आ रही थीं। जबकि अधिग्रहित भूमि का कम्पनसेशन दिया जा चुका है।
राजीव रंजन मीना
कलेक्टर,सिंगरौली