सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के तिनगुड़ी गाँव मे एक अजीब मामला सामने आया जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान
जब दो लोगों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने पहुँचे ASI का कान दाँतो से भरकर काट लिया जिससे ASI की हालत गंभीर हो गई और उन्हें ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा भेज दिया गया है
चौकी तिनगुड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी से 200 मीटर दूर किराने की दुकान के सामने कुछ आदिवासी लोग आपस मे विवाद कर रहे हैं जिसकी सूचना पर ASI इंद्राज मिश्रा अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ वहाँ पहुँचे और उन लोगो को शांत कराने लगे तभी उनमे से एक ब्यक्ति देवधरम सिंह जमीन पर लेट गया और जब ASI उसे उठाने लगे तो उसने ASI का दाहिना कान अपने दांतों में भर कर कांट दिया जिससे ASI के कान की नसें कट गई और अत्यधिक खून बहने लगा तभी देवधरम सिंह वहाँ से उठा और भागते हुए एक कुएं में कूद गया
पुलिस ने उसे कुएं से निकाल कर सरई अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है
फिलहाल ASI की हालत गंभीर होने से उन्हें उचित उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसे प्रेत आते हैं और प्रेत ने ही उसे कच्चा मास खाने को कहा था इसलिए उसने ऐसा काम किया