संयुक्त कलेक्टर ने जन सुनवाई में आम जन मानस की समस्याओ को सुना

संयुक्त कलेक्टर ने जन सुनवाई में आम जन मानस की समस्याओ को सुना

प्राप्त आवेदनो को संबंधित विभाग के अधिकारियों से समय सीमा के अंदर निराकरण हेतु दिए गयें निर्देश

(सिंगरौली)
जिले के विभिन्न अंचलो से आये हुयें आम नागरिको ने अपनी समस्याओ से संबंधित आवेदन पत्रो को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव पाण्डेय को दिया। संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय के द्वारा हर एक आवेदन कर्ता की शिकायतो का सुनने के पश्चात जन सुनवाई में उपस्थित कई आवेदन का विभागीय अधिकारियो से समय सीमा के अंदर निराकरण हेतु भेजा गया।
जन सुनवाई आये एनसीएल द्वारा विस्थापित आवेदक रजवान शाह निवासी ग्राम अमझर तथा एनटीपीसी द्वारा विस्थापित शोभा प्रसाद ग्राम देवरा द्वारा विस्थापन उपरांत रोजागार दिलाने का आवेदन दिया गया। जिस पर उनकी समस्याओ के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। वही राजस्व से संबंधित प्रकरणो में देवकुमारी तिवारी ग्राम कर्सुआ राजा एवं बनारसी प्रसाद ग्राम बढवाटोला द्वारा नक्शा तरमीम सुधार हेतु आवेदन दिया गया जिन्हे संबंधित एसडीएम को निराकरण हेतु भेजा गया।
जन सुनवाई मे ही विगत दिवस जिले में हुई अतिवृष्टि से फसल क्षति एवं उसके संबंध में दिए जाने वाली राशि उपलंब्ध कराने हेतु कई प्रकरण प्राप्त हुयें जिनमें सुमित्रा देवी बर्मा सरपंच ग्राम पंचायत काम जनपद पंचायत बैढ़न एवं ग्राम हिर्रवाह से आये आवेदको द्वारा आवेदन दिया गया जिसके निराकरण हेतु प्रकरण संबंधित एसडीएम को भेजकर सर्वे कराने के निर्देश दिए गए। वही छोटे लाल सिंह निवासी लघाडोल द्वारा तीन माह से राशन नही मिलने की शिकायत जन सुनवाई में दिया गया। जिस पर जॉच कर आवेदक को राशन उपंलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। इसी के साथ ही गोरबी बस्ती स्थित राशन दुकान के स्टाक की जॉच कराये जाने हेतु राजाराम यादव द्वारा आवेदन दिया गया। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी को जन सुनवाई में राशन दुकान के स्टाक की जॉच हेतु निर्देशित किया गया। जन सुनवाई के दौरान एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव,तहसीलदार सविता यादव, जान्हवी शुक्ला जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर,सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे