माजन मोड़ से इन्द्रा चौक तक सड़क का हो डामरीकरण कार्य मुख्यमंत्री सेे भोपाल में मिले सिंगरौली विधायक
सिंगरौली सदर विधायक रामनिवास शाह ने गत दिवस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात कर शहर के दो सड़को के कार्य के लिए मांग पत्र दिया है।
विधायक ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपते हुये कहा कि माजन मोड़ से इन्द्रा चौक तक सड़क डामरीकरण निर्माण के लिए करीब 9 करोड़ 54 लाख एवं बैढ़न-सीधी मुख्य मार्ग से मेडिकल कॉलेज सिंगरौली होते हुये कचनी तिराहा तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य एवं विद्युतिकरण के लिए करीब 18 करोड़ 64 लाख रूपये की आवश्यकता है। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद या सीएसआर से राशि उपलब्ध कराई जाये। विधायक ने मांग पत्र में यह भी बताया कि उक्त कार्य के लिए नपानि सिंगरौली से प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया है।