मोरवा पुलिस ने कोयला चोरी के फरार आरोपियों को ट्रक मालिक सहित किया गिरफ्तार।

मोरवा पुलिस ने कोयला चोरी के फरार आरोपियों को ट्रक मालिक सहित किया गिरफ्तार।

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली जब 24 जनवरी की देर शाम गोरबी ब्लॉक बी से 2 ट्रेलर वाहन को जो कोयला चोरी कर रहे थे वाहन को स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा था। लेकिन दोनों ड्राइवर और कोयला चोरी करने वाला मुख्य आरोपी दिनेश वैश्य फरार हो गया था। जिसमें से ड्राइवर एवं मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया। साथ ही गाड़ी मालिक भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनांक 24 जनवरी को देर रात गोरबी ब्लॉक बी के सुरक्षा अधिकारी ने थाने आकर तहरीर दी थी कि दो वाहन को पकड़ा गया है जो एक ही गाड़ी की पर्ची में दोनों ट्रेलर वाहन को निकाल रहा था। जिसपर तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर मोरवा एसडीओपी की निगरानी में दोनों टेलर वाहनों MP 66h 1265 एवं mp 66H 1318 को थाने लाया गया जो कोयला लोड वाहन था। तथा ड्राइवर फरार हो गया था। जिसपर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 62/21 धारा 379, 406, 414, 417, 511, 34 कायम किया गया था।
अज्ञात आरोपियों की तलाश की जाने लगी जिसमें लगातार प्रयास व जानकारी एकत्रित कर आरोपी ट्रक ड्राइवर विनोद कुमार केवट ट्रक मालिक रामलाल वैश्य निवासी जामगडी थाना सरई को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इसके सरगना जो कोयला ट्रकों को किराए पर लेकर कोयला चोरी करवा रहा था मुख्य सरगना दिनेश वैश्य निवासी पोखरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एवं चोरी के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसमें एनसीएल से संबंधित कोई कर्मचारी या अन्य लोग अगर दोषी पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। *उपरोक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, सुधाकर सिंह परिहार, खेलन सिंह करिहार, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, अमर सिंह, आरक्षक संजय सिंह, सुबोध एवं महिला आरक्षक ज्योति पांडे प्रमुख रूप से शामिल रहे।*