देवसर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आने से दर्जनों गाय-बैलों की मौत

देवसर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आने से दर्जनों गाय-बैलों की मौत

▪️देवसर के जियावन गांव का मामला
▪️कल से टूटी हुई तार की सूचना ग्रामीणों ने दी थी विभाग को पर विभाग ने नही की कोई कार्यवाही
▪️आज इसी बिजली के तार में था करंट प्रवाहित
▪️टूटे हुए बिजली के तार से करंट लगने से दर्जनों पशुओं की मौत
▪️ग्रामीणों में आक्रोश
▪️तहसीलदार, पुलिस अमला मौके पर