मोरवा में पटाखा व्यवसायी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिहायशी इलाके में पटाखा बेच रहे दुकान पर मारा छापा, भारी मात्रा में पटाखे जप्त

मोरवा में पटाखा व्यवसायी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिहायशी इलाके में पटाखा बेच रहे दुकान पर मारा छापा, भारी मात्रा में पटाखे जप्त

बीते दिनों नवागत जिला कलेक्टर गौरव बैनल ने नगरी क्षेत्र में पटाखों से क्रय, विक्रय एवं भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रदेश सरकार के मंशा अनुसार किये गए इस फैसले के बाद सिंगरौली कलेक्टर द्वारा निर्देशों के परिपालन में गुरुवार शाम एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार अभिषेक यादव, अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय, हल्का पटवारी गोविंद चौरसिया समेत भारी मात्रा में मोरवा पुलिस बल गायत्री मंदिर रोड पहुँची। जहाँ पटाखे की दुकान संचालित कर रहे शक्तिमान गुप्ता के प्रतिष्ठान पर पहुँच अधिकारियों ने इसे अवैध करार कर दुकान को बंद कराया। वहीं रिहायशी इलाके में बिक्री के लिए रखा भारी मात्रा में पटाखा जप्त किया गया है। जानकारी अनुसार प्रशासन में यहां से 21 कार्टून में करीब 2 लाख का पटाखा जप्त किया है। इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम सुरेश जाधव ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में पटाखे बिक्री पर रोक लगाने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा शासन द्वारा पटाखा बेचने को लेकर लाइसेंस जारी किया जाएगा इसके बाद एक निश्चित स्थान पर पटाखे क्रय- विक्रय किया जा सकेगा। गौरतलब है कि दीपावली पर्व के आसपास रिहायशी इलाकों में पटाखों से होने वाली आगजनी और जान माल के नुकसान से बचने के लिए जिला प्रशासन अथियातन कदम उठाता है।