जबरन निजी जमीन से रास्ता निकालने में जुटे दबंग पीडि़त ने कलेक्टर से जमीन सुरक्षित कराने लगाई गुहार

जबरन निजी जमीन से रास्ता निकालने में जुटे दबंग पीडि़त ने कलेक्टर से जमीन सुरक्षित कराने लगाई गुहार

छतरपुर। आम रास्ते से सटी निजी जमीन से दबंग जबरन रास्ता निकालने का दबाव बना रहे हैं। रास्ता न देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी मिल रही है। पीडि़त ने कलेक्टर को आवेदन देकर जमीन की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जिला मुख्यालय से सटे नारायणपुरा के रहने वाले मल्ले कुशवाहा ने कलेक्टर को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसके भाई लखन कुशवाहा की निजी जमीन आम रास्ते से सटी है। गांव की रामसखी के पति शिवशंकर तिवारी एवं अमित तिवारी अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि रामजी तिवारी के स्वत्व के खसरा नंबर 40/1/1 के अंश भाग से आम रास्ता निकल चुका है फिर भी उक्त लोग उसकी जमीन से रास्ता निकालने में जुटे हैं। राजनैतिक प्रभाव होने के कारण उक्त लोग झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं।