अवैध कारोबारियों पर बरगवां पुलिस का शिकंजा
शराब तस्करी में लिप्त 5 पर कार्यवाही, 30 लीटर शराब जप्त, अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर भी जप्त
प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए जारी दिशा निर्देश के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर बरगवां पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। शनिवार को जहां बरगवां पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के 5 शराब तस्करों को देशी शराब बनाने के लिए गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है, तो वहीं दूसरी ओर रेत के अवैध परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को भी जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने अवैध शराब के साथ देवीचंद्र वैश्य पिता रामलला वैश्य उम्र 38 वर्ष निवासी मनिहारी को 5 लिटर, बदामी बियार पति कमल बियार उम्र 40 वर्ष निवासी जोबगड को 6 लीटर, महेश साकेत पिता बबई साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी कनई को 7 लीटर, छोटकी साकेत पति भरतनाथ साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी कनई को 6 लीटर एवं रुकबा देवी पति रामजी साकेत उम्र 45 वर्ष निवासी कनई को 6 लीटर हाथभट्टी की बनी महुआ के शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की है। वही थाना क्षेत्र के ग्राम तेलदाह सुखरा नदी में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने पर एक स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 5135 को अपराध क्रमांक 16/21 धारा 379, 414 भादवी के तहत जप्त कर थाने लाया गया है।
उक्त कार्यवाही में एएसआई हरीनाथ उइके, प्रधान आरक्षक हामिद खान, उमेश अग्निहोत्री, संजीत सिंह, जितेंद्र उइके, प्रवीण आरक्षक विवेक सिंह, नरेंद्र यादव, गणेश रावत, पंकज चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही।