गोरबी पुलिस की कार्रवाई
धारदार हथियार के साथ आरोपी को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक के निर्देशन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा आज शनिवार को सोलन मोड़ पर एक व्यक्ति लोहे का बका लहरा कर राहगीरों को डराने धमकाने की सूचना पर आरोपी रंजीत सिंह गोड़ पिता बड़कू सिंह गोड उम्र 21 वर्ष निवासी नोडिया कुडवा टोला थाना मोरवा को धर दबोचा। जिसके कब्जे से एक नग लोहे का अवैध बका जप्त किया गया! आरोपी के विरुद्ध अप. क्र.06/21 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल दाखिल कराया गया है!
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार के साथ सउनि सुरेश सिंह, प्रतीक कुमार प्रकाश सिंह, विष्णु रावत, अनूप सिंह, सराहनीय भूमिका रही है!