चितरंगी के बगदरा में खुलेगा नवीन महाविद्यालय

राज्य मंत्री राधा सिंह के पत्र पर उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू की कार्यवाही
सिंगरौली / चितरंगी :-
चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के बगदरा / बगैया में शीघ्र ही एक नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना होने जा रही है। क्षेत्र की जनप्रतिनिधि एवं राज्य मंत्री राधा सिंह के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय स्थापना हेतु आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
मंत्री राधा सिंह द्वारा विभाग को भेजे गए पत्र में ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बगदरा / बगैया में कॉलेज की आवश्यकता पर बल दिया गया था। इस पहल को उच्च शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सर्वेक्षण और स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। इस महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे।