टीकमगढ़ में बाइक हादसा: सड़क पर मवेशी से टकराने से युवक की मौत
108 एंबुलेंस में एमटी के रूप में कार्यरत शोएब उर्फ सोनू खान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक निधन
टीकमगढ़। शनिवार देर रात शहर के बानपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शोएब उर्फ सोनू खान (26) के रूप में हुई है। वह इंदिरा कॉलोनी का निवासी था और दिगौड़ा लोकेशन पर 108 एंबुलेंस में एमटी इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के पद पर कार्यरत था।
घटना उस समय हुई जब शोएब अपनी बाइक से घर लौट रहा था। सड़क पर अचानक खड़े मवेशी से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक करीब 20 फीट तक फिसलती चली गई, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सड़क पर बैठे मवेशी से टक्कर मुख्य कारण रही। वहीं, घटनास्थल पर मिले फिसलने के निशान यह संकेत देते हैं कि मृतक तेज़ गति से बाइक चला रहा था और हेलमेट नहीं पहन रहा था।
पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने और मवेशियों के सड़क पर विचरण पर नियंत्रण करने की मांग की।
इस दर्दनाक हादसे ने न केवल परिवार को शोकग्रस्त किया है, बल्कि शहरवासियों के लिए सड़क पर सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे हेलमेट पहनें, तेज गति से वाहन न चलाएं और सड़क पर सुरक्षित दूरी बनाकर चलें, ताकि ऐसे दुर्घटनाओं से बचा जा सके