ब्लास्टिंग से दहल उठता है पूरा गांव नदी के समीप पत्थर खदान, स्वीकृति पर सवाल

ब्लास्टिंग से दहल उठता है पूरा गांव नदी के समीप पत्थर खदान, स्वीकृति पर सवाल

 

सिंगरौली/ एक दो ट्रैक्टर ट्रॉली रेत या अवैध गिट्टी पकड़ कर ढिंढोरा पीटने वालों को चितरंगी क्षेत्र के शिवपुरवा गांव में संचालित साईं स्टोन क्रेशर व पत्थर खदान नजर नहीं आ रहा है जहां बस्ती में क्रेशर व पत्थर खदान दोनों संचालित है ग्रामीणों के अनुसार पत्थर खदान में ब्लास्टिंग भी होती है, ब्लास्टिंग से पूरा मोहल्ला दहल उठता है पत्थर खदान के समीप ही स्थानीय नदी है तथा वन भी है फिर भी वन विभाग पर्यावरण विभाग एवं खनिज विभाग ने क्रेशर एवं पत्थर खदान संचालित करने की अनुमति दे दी है , यह क्रेशर व पत्थर खदान चितरंगी गढ़वा मार्ग पर स्थित शिवपुरवा गांव में है में रोड के किनारे घनी बस्ती में क्रेशर संचालित है क्रेशर से सटे हुए कुछ घर हैं बताते हैं कि क्रेशर संचालित होने के बाद लोग घर छोड़कर दूसरे जगह चले गए हैं, और कुछ लोग अभी भी क्रेशर के आसपास किसी तरह से अपना जीवन गुजार रहे हैं

बस्ती में क्रेशर व पत्थर खदान की कैसे मिली स्वीकृति

साईं स्टोन के नाम से संचालित क्रेशर व पत्थर खदान जिस जगह संचालित है वहां आसपास तमाम मकान बने हुए हैं जिनमें लोग रहते हैं मवेशी भी रहते हैं, फिर भी संबंधित विभाग ने क्रेशर व पत्थर खदान संचालित करने की स्वीकृति क्यों दे दी यह निश्चित रूप से बहुत बड़ा सवाल है

नदी के समीप पत्थर खदान

साईं स्टोन ने जहां पत्थर खदान के लिए लीज बनवा रखी है उसके समीप ही यू कहें कि पत्थर खदान से सटी हुई एक स्थानीय नदी निकली है जहां मवेशी पानी पीते हैं अन्य जीव जंतु भी पानी पीते होंगे जलीय जीव भी रहते होंगे, तथा वहां बस्ती भी है लोगों के घर बने हुए हैं ऐसी स्थिति में बस्ती वाले भी पानी का उपयोग करते होंगे पत्थर खदान संचालित होने से नदी का अस्तित्व खतरे में है साथ ही नदी का पानी दूषित तब हो जाता है जब पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होती होगी और ब्लास्टिंग का अवशेष नदी में जाता होगा

पत्थर खदान में नहीं है सुरक्षा घेरा

भुतही पहाड़ी के नाम से एक पहाड़ है जहां साईं स्टोन ने पत्थर खदान बना रखा है वहीं से पत्थर का उत्खनन होता है ब्लास्टिंग की जाती है लेकिन खदान के चारों तरफ कोई सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया है जबकि कटीले तार लगाना चाहिए या बाउंड्री वॉल बनाना चाहिए लेकिन खुले में ब्लास्टिंग की जा रही है ऐसी स्थिति में मोहल्ले वासियों मवेशियों एवं अन्य जीव जंतुओं को हमेशा खतरा बना रहता है